समर्पण जागरण मंच द्वारा माटी गणेश सिद्ध गणेश घर घर गणेश,हर घर गणेश ,विराजे हर घर गणेश अभियान अंतर्गत एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

समर्पण जागरण मंच द्वारा माटी गणेश सिद्ध गणेश घर घर गणेश,हर घर गणेश ,विराजे हर घर गणेश अभियान अंतर्गत एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

राहुल सेन मांडव
मो 9669141814

बगड़ी-समर्पण जागरण मंच द्वारा पर्यावरण संरक्षण एवं शुद्धता को लेकर माटी के गणेश जी निर्माण की कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप मे एसडीओपी धामनोद मोनिका सिंह विशेष अतिथि अभय किरकिरे वरिष्ठ समाज सेवी धार नालछा थाना प्रभारी कैलाश जी बारिया सत्यनारायण पटेल शंकरलाल कामदार भरत पटेल ऋषिराज जायसवाल अजय पाठक जनप्रतिनिधि कपिल चौधरी आदि विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित होकर मां भारती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई इस अवसर पर एसडीओपी मोनिका सिंह द्वारा बच्चों को माटी के गणेश, सिद्ध गणेश अभियान के महत्व व हमारे द्वारा पर्यावरण की रक्षा भी हम कर सकते है छोटी-छोटी मूर्ति बनाकर हम समाज के बीच अपनी कला का प्रदर्शन कर सकते हैं। वरिष्ठ समाजसेवी अभय किरकिरे द्वारा प्लास्टर ऑफ पेरिस की मूर्तियां जल को प्रदूषित करती है एवं जल सूखने के बाद जनता के पैरों में आती है जिससे भगवान श्री गणेशजी का अपमान होता है। हमारी संस्कृति में मिट्टी के गणेश की पार्थिव पूजा होती है या सुपारी रखकर गणेशजी को पूजा जाता है प्रशिक्षक श्री अभय किरकिरे जी द्वारा सभी को माटी के गणेश बनाने की विधि बताई गई। ताकि सभी उपस्थित बच्चों द्वारा अपने अपने गांव में माटी के गणेश जी बनाकर स्थापित करवाए जिससे हमारा पर्यावरण सुरक्षित रहे इस अवसर पर पीएम श्री हाई स्कूल श्री गुरु कृपा हाई सेकेंडरी स्कूल आदर्श एकेडमी एंजल ऐकैडमी सरस्वती ज्ञान मंदिर क्रिएटिव ऐकैडमी के 200 बच्चों द्वारा माटी के गणेश जी बनाए इस अवसर पर रोशन वर्मा गौरव वर्मा धीरज वर्मा अंशुल वर्मा यश वर्मा उज्जवल वर्मा मोहित वर्मा लाखन पलसावदिया राजकुमार वर्मा विदुर चौधरी आयुष बावनिया गणेश सिसौदिया हर्ष कामदार उज्जवल पहलवान रोहित वर्मा व शिक्षक स्कूल का स्टाफ उपस्थित रहा संचालन हुकुमचंद कामदार आभार निर्मल मंण्डलोई ने कीया ।।

Exit mobile version