रिपोर्टर दिलीप कुमरावत MobNo 9179977597
मनावर। जिला धार।। अखिल भारतीय सिर्वी महासभा मध्य प्रदेश के प्रांतिय उपाध्यक्ष पद पर राधेश्याम मुकाती को मनोनीत किया गया। समाजजनों ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि मुकाती की क्षमता समर्पण और अनुभव का लाभ निश्चित तौर पर क्षेत्र सहित पुरे समाज और संगठन को मिलेगा।
स्थानीय स्तर पर भी समाज को मजबूती मिलेगी!
इस अवसर पर भानालाल सोलंकी ऊंकारेश्वर ट्रस्ट उपाध्यक्ष, लक्ष्मण परिहार हरिदास स्मारक उपाध्यक्ष, रवि मुकाती, नाथुलाल सोलंकी, मोहनलाल सोलंकी, राकेश सोलंकी, जगदीश भगवान, लक्ष्मण बर्फा, दिनेश परिहार, लक्ष्मण सोलंकी, दिनेश सिंह सोलंकी जगदीश सोलंकी ने बधाई दी!