श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर भव्य छठी समारोह का आयोजन
जहानाबाद/रणजीत कुमार। ऊंटा मोड़ के समीप स्थित प्राचीन मंदिर के प्रांगण में श्री कृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर विशाल छठी समारोह आयोजित किए गए जिसमें हजारों श्रद्धालुओं द्वारा पंक्तिबद्ध होकर भगवान श्री कृष्ण के छठी का प्रसाद प्राप्त किया गया। जानकारी के अनुसार प्रत्येक वर्ष भगवान श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर भव्य समारोह आयोजित की जाती है जिसके तहत शहर में स्थित विभिन्न देवस्थल में श्री कृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाई गई वहीं प्राचीन मंदिर में शुक्रवार को छठी समारोह आयोजित की गई जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। प्रसाद में अरवा चावल, कढ़ी सब्जी साग एवं पापड़ शामिल था। इस प्रकार के धार्मिक आयोजनों से न केवल श्रद्धालुओं को पुण्य प्राप्त होती है बल्कि पूरे शहर का वातावरण भक्तिमय हो गई।