एक बार तू भी दादी का, घर में मंगलपाठ करा लें” – बाघमारा में स्वर्ण जयंती भादो अमावस्या महोत्सव के दूसरे दिन मंगलपाठ का आयोजन

 

मनोज कुमार चौहान की रिपोर्ट,,,

बाघमारा:एक बार तू भी दादी का, घर में मंगलपाठ करा लें होंगे तेरे ठाठ निराले।” भक्ति रस से ओतप्रोत यह मंगलपाठ गूंजा बाघमारा रानी सती दादी मंदिर में जहाँ शुक्रवार को तीन दिवसीय स्वर्ण जयंती भादो अमावस्या महोत्सव के दूसरे दिन मंगलपाठ का संगीतमय आयोजन किया गया।लाल गोटेदार चुनड़ी ओढ़े और हाथों में मेहंदी रचाए सैकड़ों महिलाएँ जब दादी जी का यशोगान कर रही थीं तो पूरा माहौल झुंझुनूं धाम जैसा प्रतीत हो रहा था। आयोजन में एक सौ से अधिक महिलाओं ने सहभागिता की।आचार्य मणि कांत ने मुख्य यजमान संजय-आभा हेलीवाल, स्वेता-विकास अग्रवाल और ईशा-सुशील पटवारी से पूजन कार्य संपन्न कराया। पाठ वाचिक श्वेता रुनझुन के भजनों ने श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। उनके मधुर स्वर सुनकर भक्तगण झूमने और नृत्य करने लगे।

महोत्सव में मंजू चौधरी, ललिता खंडेलवाल, तनु अग्रवाल, पूनम अग्रवाल, ललिता पटवारी, ऊषा केडिया, ज्योति हहेलीवाल, रितेश अग्रवाल, राजकुमार आदि

Exit mobile version