रेवती में कुत्ते का आतंक–

तीन लोग घायल.......

पंकज मास्टर (जिला रिपोर्टर)





(रेवती-बलिया ) ll



रेवती (बलिया)। कस्बे और आसपास के क्षेत्रों में आवारा कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। सोमवार को एक आवारा कुत्ते ने अचानक तीन लोगों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया। घायलों में शिवनाथ शर्मा, आर्यन (7 वर्ष) और गोलू (25 वर्ष) शामिल हैं।

अचानक हुए हमले से अफरातफरी

स्थानीय लोगों के अनुसार, कस्बे की सड़क पर अचानक एक कुत्ता बेकाबू हो गया और उसने तीनों लोगों को काट लिया। इस घटना से आसपास के इलाके में अफरातफरी मच गई। लोगों ने किसी तरह घायलों को बचाया और सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया।

इस घटना के बाद कस्बे के लोग दहशत में हैं। अभिभावक बच्चों को अकेले बाहर भेजने से डर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि आए दिन कस्बे में कुत्तों का झुंड इधर-उधर घूमता रहता है और राहगीरों का पीछा करता है।

ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि कस्बे में घूम रहे आवारा कुत्तों को जल्द से जल्द पकड़ा जाए और लोगों को इस समस्या से राहत दिलाई जाए।

Exit mobile version