*भीलवाड़ा कैडेट व सीनियर जूडो टीम का चयन*

*भीलवाड़ा कैडेट व सीनियर जूडो टीम का चयन*

 

(पुर ) भीलवाड़ा में राज्यस्तरीय जूडो प्रतियोगिता के लिए कैडेट और सीनियर वर्ग की जूडो टीम का चयन किया जाएगा। यह चयन ट्रायल के आधार पर 27 अगस्त 2025 को श्रीराम व्यायामशाला जूडो सेन्टर पुर में किया जाएगा।

 

*चयन के लिए आवश्यक दस्तावेज*

 

– जन्म प्रमाण पत्र (तीन वर्ष पूर्व बना हुआ)

– आधार कार्ड

– दो फोटो

– AVT मेडिकल प्रमाण-पत्र

*चयन प्रक्रिया*

– कैडेट वर्ग में जन्म वर्ष 2008 से 2010 वाले खिलाड़ी भाग ले सकते हैं।

– सीनियर वर्ग में 2010 वर्ष के बाद वाले खिलाड़ी भाग ले सकते हैं।

– खिलाड़ियों को अपनी खेल किट के साथ समय पर उपस्थित होना होगा।

 

*राज्यस्तरीय प्रतियोगिता*-

चयनित खिलाड़ी राजस्थान जूडो संघ के तत्वाधान में जयपुर में होने वाली राज्य स्तरीय कैडेट व सीनियर जूडो प्रतियोगिता में भाग लेंगे।

– इस प्रतियोगिता का आयोजन सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर में किया जाएगा।

*संपर्क*  जूडो सेन्टर कार्यालय पुर में जूडो प्रशिक्षक भगवती लाल शर्मा व जगदीश राजोरा से संपर्क कर सकते हैं।

Exit mobile version