मनोज कुमार चौहान की रिपोर्ट,,,
बाघमारा : झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) बाघमारा प्रखंड समिति का एक प्रतिनिधिमंडल रविवार को बाघमारा अंचलाधिकारी (C.O) एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी (B.D.O) से औपचारिक मुलाकात किया। इस दौरान पदाधिकारियों को बुके एवं पारंपरिक झारखंडी गमछा भेंटकर सम्मानित किया गया।
बैठक में प्रखंड की कई ज्वलंत समस्याओं पर चर्चा की गई और समाधान की मांग रखी गई। प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से जिला संगठन सचिव मनोज रवानी, प्रखंड अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार रवानी, प्रखंड सचिव मनसा राम मुर्मु, उपाध्यक्ष बासुकीनाथ त्रिगुणायत, सह सचिव सज्जाद अंसारी, टेकलाल गोप, राजू प्रामाणिक, कोषाध्यक्ष पंकज कुमार दिनकर, टुंडी विधायक प्रतिनिधि बिरजू सोरेन, प्रखंड प्रवक्ता बैजनाथ रवानी, तथा मंजूर अंसारी, सुधांशु पांडेय, अमीर खान, वकील अंसारी सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।