बीसीसीएल कर्मियों को बंधक बनाकर नकाबपोश अपराधी 50 फुट केवल काटकर पुरा फरार, कर्मियों में दहशत

 

मनोज कुमार चौहान की रिपोर्ट,,

बाघमारा:बरोरा बीसीसीएल के मुराईडीह आवासीय कालोनी स्थित बिजली घर में मंगलवार की रात नकाबपोश अपराधियों के दल ने जमकर तांडव मचाया। अपराधी बिजली घर के दीवार में सेंधमारी कर अंदर घुसे। वहां कार्यरात कर्मियों के साथ मारपीट की फिर सभी को बंधक बनाकर एक रूम में बंद कर दिया। इसके बाद 60 फीट केवल काटकर चलते बने। केवल की कीमत लाखों रुपए अंकी गई हैं। जाते-जाते अपराधियों ने सीसीटीवी कैमरा का डीवीआर भी क्षतिग्रस्त कर दिया। अपराधियों के जाने के बाद किसी तरह कर्मियों ने अपने को बंधक मुक्त किया और घटना की जानकारी प्रबंधक को दी। बुधवार की अलहे सुबह बरौरा पुलिस मौके पर पहुंचे। पुलिस ने कर्मियों से घटना की जानकारी ली। पुलिस तहकीकात में जुट गई है। बीसीसीएल के अधिकारियों ने भी जानकारी ली और बरोरा पुलिस को लिखित शिकायत दी। घटना के बाद से आधे से अधिक बीसीसीएल के क्वार्टर दुकान एवं निजी घरों की बिजली गुल है इधर घटना के बाद से कर्मियों में दहशत का माहौल है। *कर्मियों में दहशत बिना सुरक्षा रात्रि पाली में ड्यूटी से किया इनकार* इधर बिजली घर में ड्यूटी करने वाले सभी बीसीसीएल कर्मियों एक जुट होकर स्थानीय बीसीसीएल प्रबंधक से मांग किया। जब तक प्रबंधक द्वारा रात्रि पाली में हमे सुरक्षा बल उपलब्ध नहीं कराया गया तब तक हम लोग रात्रि पाली मे ड्यूटी नहीं करेगे।

Exit mobile version