रिपोर्टर दिलीप कुमरावत MobNo 9179977597
मनावर। जिला धार।। बाबा रामदेव मंदिर ग्राम जाजमखेड़ी मैं 25 अगस्त सोमवार को भादवा बीज का पर्व सिरवी समाज द्वारा मनाया जाएगा।
इस अवसर पर मनावर विधान सभा क्षेत्र के 22 ग्राम मैं भादवा बीज बाबा रामदेव मंदिर व श्रीआईमाता जी के प्रकटोत्सव के रूप में अखिल भारतीय सिर्वी महासभा द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर भव्यता से मनाया जाएगा। जिसमें अखण्ड ज्योत की शोभायात्रा, नयनाभिराम झांकीया, ढोल मंजीरे बैंड बाजों के साथ निकाली जाएंगी। बडी संख्या मैं समाजजन, श्रद्धालुजन हिस्सा लेंगे।
प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी प्रतिभावान छात्र छात्रों का सम्मान किया जाएगा। बाबा रामदेव मंदिर मैं दस दिनों तक जम्मा जागरण, आरती व भजन मण्डलीयो द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। तेजा दसमी तिथि पर आसपास ग्रामीण क्षेत्र से भारी संख्या मैं श्रद्धालुजन आकर बाबा रामदेव के मंदिर में नारियल ध्वजा और कपड़े से बने घोड़ा चढ़ाते है। तुलादान कर मन्नतें उतारी जाती है। इस अवसर पर विशाल भण्ड़ारे का आयोजन आयोजक समिति द्वारा किया जाता है।
उक्त जानकारी अखिल भारतीय सिरवी महासभा के तहसील मीडिया प्रभारी सोहन काग ने दी