मनावर की छात्रा साक्षी जमरा के नाम स्वर्ण पदक

 

रिपोर्टर दिलीप कुमरावत MobNo 9179977597


मनावर। जिला धार।। अलीराजपुर में आयोजित चौथी ईएमआरएस राज्य एथलेटिक्स प्रतियोगिता में ईएमआरएस मनावर की छात्रा साक्षी जमरा ने 3 किलोमीटर की रेस वॉक में गोल्ड मेडल जीता। इस जीत के साथ राष्ट्रीय स्तर पर चयनित हुई, जो कि नवंबर में ओडिसा में आयोजित होगी।

इसके अलावा, दो और छात्राओं ने भी शानदार प्रदर्शन किया। इन छात्रों को प्रिंसिपल सुनील पुरोहित, खेल शिक्षक  निर्भय सिंह और श्रीमती नीतू का मार्गदर्शन मिला, वहीं एस्कॉर्ट के रूप में सुश्री शैफाली यादव ने भी बच्चों का साथ दिया। इस उपलब्धि से स्कूल एवं नगर का नाम रोशन हुआ। परिजनों, स्नेहीजनों, स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाओं ने बधाई दी।

Exit mobile version