तहसीलदार और वकीलों के बीच बढ़ता विवाद पहुंचा वकीलों की हड़ताल तक

 

रिपोर्टर: दीपक शर्मा बामनवास

 

दौसा। लालसोट में वकीलों और तहसीलदार के बीच चल रहे विवाद मामले में करीब एक दर्जन वकीलों के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद बार एसोसिएशन ने बुधवार को  हड़ताल का ऐलान किया।

हड़ताल के दौरान वकीलों ने कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन कर कलेक्टर देवेंद्र कुमार तथा एसपी सागर राणा को ज्ञापन सौंपकर तहसीलदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कुंजबिहारी शर्मा के नेतृत्व में वकीलों ने कोर्ट परिसर से नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट तक मार्च किया। उन्होंने आरोप लगाया कि 19 अगस्त को लालसोट तहसीलदार अमितेश मीणा का वकीलों से विवाद हुआ था जिसके बाद तहसीलदार ने अपशब्दों के साथ वकीलों की छवि खराब की।
जिला बार एसोसिएशन अध्यक्ष कुंजबिहारी शर्मा ने कहा कि तहसीलदार ने वकीलों के लिए अशोभनीय शब्दों का इस्तेमाल कर उनकी प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाई है।
इस विरोध प्रदर्शन में बार एसोसिएशन के महासचिव विजेंद्र सिंह चेची, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रविंद्र सिंह बैंसला, उपाध्यक्ष श्रीराम मीणा, कमलेश बोहरा और पूर्व अध्यक्ष जगजीवन राम बैरवा सहित कई वकील मौजूद रहे।

Exit mobile version