जिंदल की अवैध ब्लास्टिंग से उपनगर पुर में फिर आई दरारें।

कई मकानो में हुआ नुकसान।हो सकता है कभी भी जानलेवा हादसा।

जिंदल की अवैध ब्लास्टिंग से उपनगर पुर में फिर आई दरारें।

कई मकानो में हुआ नुकसान।हो सकता है कभी भी जानलेवा हादसा। पुऱ उप नगर पुर दोपहर में अचानक हुए जिंदल के अवैध ब्लास्टिंग से उपनगर पुर के कई मकानों में अचानक जोरदार धमाके की आवाजों के साथ ही दरारें आ गई गनीमत रही की कोई जन हादसा नहीं हुआ। उपनगर पुर के वासुदेव पिता भूरालाल बिश्नोई के मकान में

दोपहर लगभग 2:30 p.m पर पूरा परिवार मकान के अंदर बैठा था लेकिन अचानक तेज धमाके की आवाज के साथ ही मकान में अचानक दरारें आ गई जिससे डर कर पूरा परिवार मकान के बाहर निकला तथा कोई जान हादसा होने से टल गया। परिवार के सदस्य ने बताया कि अभी तीन-चार वर्ष पूर्व ही उनका मकान पूरा नया बनाया गया था । इसी तरह उपनगर पुर के मनोहर लाल प्यार चंद बिश्नोई के मकान, गोविंद पिता रामेश्वर अटारिया, भंवरलाल आचार्य के मकान, रूप कंवर सिंघवी के मकान एवं संघर्ष सेवा समिती पुर के कार्यालय में भी पूर्व में आ रही दरारें और बड़ी हो गई।

चंद्र प्रकाश सिंघवी के मकान में भी दरारे बढ़ने से मकान क्षतिग्रस्त हो चुका है जिससे कभी भी कोई जान हादसा हो सकता है।

संघर्ष सेवा समितीपुर के अध्यक्ष छोटू लाल अटारिया ने बताया कि जिंदल सा लिमिटेड की अवैध ब्लास्टिंग से उपनगर पुर के लोगों को मकान में दरारें आने से आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है जबकि नगर विकास न्यास द्वारा अब तक पूर्व में शेष रहे सभी लोगों को नुकसान की भरपाई के एवज में भूखंड आवंटित नहीं किए हैं । अगर अति शीघ्र समय रहते जिंदल को पाबंद नहीं किया जाता है तो कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन व जिंदल सा लिमिटेड की होगी।

तथा संघर्ष सेवा समितीपुर द्वारा एक बार फिर एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा जिसकी तैयारियां लगभग 1 महीने पूर्व से चल रही है। समिति द्वारा घर-घर जाकर जिंदल की दरारों से हुए नुकसान की जानकारी ली जाकर पीड़ित परिवार से आंदोलन हेतु तैयार रहने के लिए जागृत किया जा रहा है।

समिति के महासचिव रतनलाल आचार्य ने बताया कि यूडीएच मंत्री के पुर दौरे पर संघर्ष सेवा समिति एवं भाजपा प्रतिनिधि मंडल पुर की मांग पर नगर विकास न्यास द्वारा शेष रहे सभी पीड़ितों को भूखंड आवंटित करने हेतु प्रस्ताव बनाकर स्वीकृति हेतु मुख्य शासन सचिव राजस्थान सरकार को भेजा गया है जिसे अति शीघ्र स्वीकृत करवाने हेतु भाजपा जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा से पुर भाजपा प्रतिनिधि मंडल एवं संघर्ष सेवा समिति पुर द्वारा आम जन की भावनाओं के मध्य नजर हस्तक्षेप कर अति शीघ्र स्वीकृत करा पुर के पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने हेतु अवगत करवाया गया जिस पर मेवाड़ा ने पूर्ण रूप से पुर की जनता के लिए प्रयासरत होकर अति शीघ्र न्याय दिलाने का विश्वास दिलाया।

Exit mobile version