मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के पंचायत समिति सदस्य राजेश डूडी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने लगाया धरना।

ग्राम विकास अधिकारी लक्ष्मण गोदारा की कार्यशैली से परेशान होकर लगाया धरना।

  1. http://मोहरसिंह नोहर,जिला ,हनुमानगढ़,राजस्थान। …………………………………. मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के पंचायत समिति सदस्य राजेश डूडी के नेतृत्व में सेंकड़ों पदमपूरा गांव के सैकड़ों ग्रामीण पंचायत समिति नोहर पहुचें और ग्राम विकास अधिकारी की कार्यप्रणाली से परेशान होकर धरना लगा दिया । ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि ग्राम विकास अधिकारी लक्ष्मण सिंह गोदारा लगातर अनुपस्थिति रहता है। बताया गया है कि जब भी पंचायत में आता है तो शराब के नशे में आता है जिससे पूरे गाँव पदमपूरा के विकास कार्य और आमजन के निजी कार्य नहीं हो रहे हैं । माकपा नेता मंगेज चौधरी भी धरना स्थल पर पहुंचे और धरने का समर्थन किया । धरने के बाद विकास अधिकारी पंचायत समिति नोहर धरने पर पहुंचे , समिति भी वार्ता की और वार्ता में 24 तारीख तक जांच करने बाद कारवाई करने का आश्वस्त दिया। पंचायत समिति सदस्य राजेश ने बताया कि अगर 24 अगस्त तक ग्राम सेवक पर कारवाई नहीं हुई तो 25 अगस्त को अनिश्चित कालीन धरना लगाया जाकर ग्राम पंचायत पर ताला बंदी की जाएगी । पचायत समिति सदस्य राजेश डूडी, सरपंच प्रतिनिधि रघुवीर सिंह, (पूर्व सरपंच जगदीश सिंहमार, रामप्रताप पुनिया जगदीश साहू), कुलदीप, सुभास बेनीवाल, सतीश गेंदर, उप सरपंच ईश्वर सिंह, पंकज डूडी आदि धरने पर मौजूद रहे।
Exit mobile version