रिपोर्टर मनमोहन गुप्ता कामां 9783029649
विमल बिहारी मन्दिर पर परिक्रमार्थियों का किया भव्य स्वागत
डीग जिले के कस्वा कामां कामवन की पंचकोसी परिक्रमा कर रहे हजारों श्रद्धालुओं का मन्दिर विमल बिहारी क़े वरिष्ठ सेवाअधिकारी केदारनाथ शर्मा क़े निर्देशन में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गर्मी क़े मौसम क़े मध्येनजर अजा एकादशी क़े पावन पर्व पर शीतल जल पिलाकर स्वागत व सम्मान किया। कामवन की पंचकोसी परिक्रमा क़े दूसरे दिन तीर्थराज विमलकुण्ड पर दर्शनार्थ आगमन होता है तथा सभी भक्त तीर्थराज की परिक्रमा तथा सभी मंदिरों क़े दर्शन कर राजा कामसेन की छतरी में आज की कथा का श्रवण करते हैं।
मन्दिर सेवाअधिकारी संजय लवानिया ,विक्रम लवानिया ,आशीष ,सागर व साकेत ने सभी भक्तजनों का स्वागत व सम्मान किया।