पंचायत सचिव भगवान सिंह सोलंकी को स्वतंत्रता दिवस पर किया सम्मानित

प्रभारी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और कलेक्टर प्रियांक मिश्र ने दिया प्रशस्तिपत्र

 

रिपोर्टर दिलीप कुमरावत MobNo 9179977597

मनावर। जिला धार।। जनपद पंचायत उमरबन अंतर्गत पंचायत सचिव भगवान सिंह सोलंकी को स्वतंत्रता दिवस पर जिला मुख्यालय धार परेड ग्राउंड में धार जिला प्रभारी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और कलेक्टर प्रियांक मिश्र ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।


यह सम्मान उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत वर्ष 2024-25 के लक्ष्य 210 आवास के विरुद्ध 130 आवास पूर्ण कर लिए जाने पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। श्री सोलंकी को जनपद पंचायत उमरबन के समस्त सचिव, सरपंच एवं सहकर्मियों ने बधाई दी।

Exit mobile version