रेवाड़ी के ऐतिहासिक गांव गुरावड़ा में बाबा गोगा जाहरवीर मेले का आयोजन किया गया मेले में भंडारा खेल प्रतियोगिता कराई गई खेल का शुभारंभ डॉक्टर पवन यादव के द्वारा किया गया इस अवसर पर समाज सेवियों का किया सम्मान और विशाल भंडारे का आयोजन किया गया
अखंड भारत संवाददाता करण सिंह लखेरा गुरुग्राम हरियाणा बाबा जाहरवीर का मेला सैकड़ो वर्षों से भरता आ रहा है मेले में सम्मान समारोह भी रखा गया जिसमें बाबूजी वीर कुमार जी के द्वारा मेले में सहयोगियों व गांव का मान बढ़ाने वाले व्यक्तियो का सम्मान किया गया मुख्य आकर्षण केंद्र सम्मान समारोह व महिला रस्सा कशी रही जिसमें ममता मैडम की टीम विजय रही मौके पर डॉक्टर पवन यादव, मीर सिंह जी, संजय पंडित जी, नीरज ठेकेदार, रामपाल पहलवान, राजेश ठेकेदार , अनूप जी, दिनेश गोयल ,परमजीत (कालू) , तरुण, शिव मंदिर कमेटी,वॉलीबॉल टीम गुरावडा, ग्रीन गुरावडा समूह गणमान्य लोक उपस्थित रहे