*धनबाद मंडल कारा में कैदी ने किया आत्महत्या का प्रयास, हालत नाजुक*

 

मनोज कुमार चौहान की रिपोर्ट,,,

धनबाद:धनबाद मंडल कारा में बंद एक दुष्कर्म के दोषी कैदी ने बीती रात आत्महत्या का प्रयास किया. लेकिन समय रहते जेल प्रशासन ने उसे बचाकर शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (एसएनएमएमसीएच) में भर्ती कराया

फिलहाल उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. उसके हाथ में लिखा हुआ एक सुसाइड नोट भी मिला है. जिसमें उसने अपनी आत्महत्या के लिए प्रेमिका और उसके पिता को जिम्मेदार ठहराया है.

जानकारी के अनुसार, कैदी की पहचान जितेंद्र रवानी, निवासी गोधर (धनबाद) के रूप में हुई है. वर्ष 2024 में नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में अदालत ने उसे 22 वर्ष की सजा सुनाई थी और अक्टूबर 2024 से वह मंडल कारा में सजा काट रहा है.वहीं कैदी के माता-पिता ने इस घटना पर गहरा दुख जताया. उनका कहना है कि जितेंद्र निर्दोष है.

उसकी प्रेमिका ने उसपर झूठा आरोप लगा कर फंसाया है. जिसे वह बर्दाश्त नहीं कर पा रहा है. इसी गम में उसने आत्महत्या जैसा कदम उठाया है. उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी सुबह जेल प्रशासन के द्वारा फोन पर दी गई. फिलहाल जितेंद्र की हालत नाजुक है. उन्होंने यह भी बताया कि बेटे के हाथ पर लिखा हुआ सुसाइड नोट ही बेटे की व्यथा को बयां कर रहा है

Exit mobile version