डीएम ने दिए गौशाला एवं प्राथमिक विद्यालय निरीक्षण के निर्देश

डीएम ने दिए गौशाला एवं प्राथमिक विद्यालय निरीक्षण के निर्देश

जिलाधिकारी संजीव रंजन ने अधिकारियों को सम्पूर्ण समाधान दिवस के उपरांत लोधा एवं धनीपुर क्षेत्र की गौशालाओं एवं नगर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालयों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 दिवाकर त्रिपाठी ने अवगत कराया कि लोधा क्षेत्र में 10 एवं धनीपुर क्षेत्र में 7 गौशालाएं संचालित की जा रही हैं। बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि नगर क्षेत्र में 105 प्राथमिक विद्यालय संचालित हैं। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि सभी गौशालाओं एवं विद्यालयों की मौजूदा स्थिति का परीक्षण कर विस्तृत आख्या उपलब्ध कराई जाए, जिससे उनकी व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाया जा सके।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी प्रखर कुमार सिंह, एसडीम कोल महिमा राजपूत, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट एवं जिला स्तरीय अधिकारी गण उपस्थित रहे

Exit mobile version