रिपोर्टर मनमोहन गुप्ता कामां 9783029649
भोजन थाली मेले में दंगल ना होने से साधु संत नाराज, दी आत्मदाह की चेतावनी
रिपोर्टर मनमोहन गुप्ता कामां
डीग जिले के कस्वा कामां कामवन धाम में हर वर्ष की भांति भोजन थाली मेले पर कुश्ती दंगल का आयोजन किया जाता रहा है !
परन्तु अबकी बार इस आयोजन का होना नामुनकिन नज़र आता है क्योंकि सिर्फ कुछ दिन ही शेष रह गए हैं ! तैयारी नही हो सकती है! अधिकारिक घोषणा भी नही हुई है ! कामवन धाम की पहचान कुश्ती दंगल ना होने से कस्वेवासी समेत साधु संतों में भी भारी रोष देखने को मिल रहा है ! हिन्दू मुस्लिम एकता का प्रतीक ये दंगल सदियों से होता आया है ! इस दंगल से ना केवल आस पास से अपितु देश विदेश से पहलवनो का आना होता है ! बाबा गौरक्षक धर्मशरण ने सीधा निशाना यहाँ की विधायक प्रशाशन को साधते हुए आत्मदाह करने की चेतावनी तक दे डाली , क्या बोले इस पर बाबा धर्मशरण गौरक्षक –सुनिए