*मोदीडीह में भू-धसान, आवास जमीदोज, विधायक ने लिया जायजा*

 

मनोज कुमार चौहान की रिपोर्ट,,,

 

कतरास :-जोगता थाना क्षेत्र के मोदीडीह नया श्याम बाजार के शबरी बस्ती में जोरदार आवाज के साथ भू-धसान से एक आवास जमीदोज हो गया.जबकि कई आवास बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. जिससे हजारों की संपति को नुकसान पहुचा है. सुचना पाकर बाघमारा विधायक शत्रुधन महतो पहुचे और पीड़ित ग्रामीणों से जानकारी ली.

 

 

Exit mobile version