बस के हेल्पर ने ईमानदारी की मिसाल पेश कर लौटाया खोया मोबाइल

बनवारी मीना को माला पहनाकर और पुरस्कार देकर किया सम्मानित

 

नरसिंहगढ़-हरि म जाटव की रिपोर्ट
आज के इस दौर मे भी ईमानदार लोग हैं इसकी मिसाल बस में छूटे मोबाइल को लोटा कर कुरेशी बस के स्टाफ ने पेश की ।  नरसिंहगढ़ निवासी एडवोकेट नितेश कटारिया ने अपनी पत्नि को 15/08/2025 को नरसिंहगढ़ से भोपाल के लिए बैठाया था    लेकिन जब वह भोपाल उतरी तो बस मे ही मोबाइल छूट गया था दूसरे दिन जब नरसिंहगढ़ बस आयी तो बस के स्टाफ से मोबाइल के बारे मे पूछा तो बस के स्टाफ बनवारी मीना ने मोबाइल बिना कोई लोभ लालच के लोटा दिया जिसकी ईमानदारी से प्रेरित होकर आज एडवोकेट नितेश कटारिया उनके सहयोगियों के साथ बस स्टैंड पहुंच कर बनवारी मीना को माला पहनाकर और पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

Exit mobile version