अलीगढ़ न्यूज़
स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार को लेकर जिलाधिकारी सख्त, मरीजों को कतार से मिलेगी मुक्ति
संस्थागत प्रसव बढ़ाने और जनहित योजनाओं के शत-प्रतिशत लाभ के निर्देश
जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में जिलाधिकारी के निर्देश
स्वास्थ्य सेवाओं में कोताही बर्दाश्त नहीं, मरीजों को कतार में न लगना पड़े
संजीव रंजन
अलीगढ़ 14 अगस्त 2025 जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता और उपलब्धता को प्राथमिकता देते हुए स्पष्ट निर्देश दिए कि एक्स-रे के लिए किसी मरीज को कतार में न लगना पड़े। जिलाधिकारी ने कहा कि जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता है और इस दिशा में सभी विभागीय अधिकारी पूरी जिम्मेदारी से कार्य करें।
सीएचसी गोंडा, गभाना और हरदुआगंज में संस्थागत प्रसव की संख्या में कमी पर नाराज़गी व्यक्त करते हुए उन्होंने सीएमओ को निर्देशित किया कि संख्या बढ़ाने के लिए ठोस कार्ययोजना बनाएं और वास्तविक रिपोर्ट प्रस्तुत करें। जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत मरीज के पंजीकरण के समय सभी सूचनाओं को अपडेट करने पर बल दिया, ताकि डिलीवरी के बाद लाभार्थी को सरकारी योजनाओं का त्वरित लाभ मिल सके। समीक्षा में पाया गया कि अब तक 2 पुरुष नसबंदी और 1023 महिला नसबंदी हुई हैं। वेक्टर बॉर्न डिजीज की समीक्षा में जलाली और कलाई में 2-2 मलेरिया के मरीज पाया जाना बताया गया। अतरौली में उल्टी-दस्त के मामलों पर जिलाधिकारी ने सीएमएस और चिकित्सकों से विस्तृत जानकारी ली और निर्देशित किया कि इलाज में कोताही न हो, कारण खोजकर संक्रमण समाप्त किया जाए राष्ट्रीय अंधता निवारण कार्यक्रम में माह के दौरान 157 कैटरेक्ट ऑपरेशन और 4 एनजीओ द्वारा 173 मोतियाबिंद ऑपरेशन किए गए। आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत सभी पात्र व्यक्तियों के गोल्डन कार्ड बनाने के निर्देश दिए गए। अब तक योजना से लगभग डेढ़ करोड़ रुपये की धनराशि का रिम्बर्समेंट हो चुका है। डीएम ने वर्ष वार सूचना उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।बजिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि स्वास्थ्य सेवाओं के लिए धन की कोई कमी नहीं है। जिले में एनएचएम के तहत प्राप्त धनराशि 7912 के सापेक्ष 3501 लाख यानी 44.2 प्रतिशत और जेएनएमसी द्वारा 1337 लाख के सापेक्ष 42 लाख यानि 3.15 राशि का ही सदुपयोग पाए जाने पर धनराशि के सदुपयोग में तेजी लाने के निर्देश दिए। जेएसवाई के शतप्रतिशत भुगतान, आभा आईडी निर्माण और आशा कार्यकर्ताओं के चयन को प्राथमिकता देने के आदेश दिए गए बैठक में सीडीओ प्रखर कुमार सिंह, सीएमओ डा0 नीरज त्यागी डीएमओ डा0 विनीता मिश्रा समेत सभी एमएमएस, एमओआईसी एवं अन्य चिकित्सकगण उपस्थित रहे