पशुपालन विभाग द्वारा ली गयी मीटिंग

 

रिपोर्टर मनमोहन गुप्ता कामां 9783029649

डीग जिले के कस्वा कामां के अनाज मंडी स्थित राजकीय पशु चिकित्सालय में आज पहली बार जिला डींग में एक मीटिंग आयोजित की गई !

डॉक्टर पवन चौधरी पशु चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि डॉ विकास शर्मा एडिशन डायरेक्टर पशुपालन विभाग द्वारा मीटिंग ली गई ! जिसमें जिन संस्थाओं में भवन नहीं है उनके लिए सरपंच ग्राम सरपंचों से पत्ता पट्टा लेने हेतु आदेश दिए गए और मंगल पशु बीमा योजना के पेंडिंग कार्य को पूरा करने के लिए  01 सितंबर 2025 से बीमा योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करने के निर्देश दिए गए  !

 

Exit mobile version