मुख्यमंत्री के आदेशों की खुलेआम उड़ाई जा रही है धज्जियां

बहुत ही खेद का विषय है किस तरह हिन्दुओं की आस्था के साथ खेला जा रहा है एक तरफ हमारे प्रदेश की माननीय मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव जी हिन्दुत्व का मुखौटा पहन कर cm बनते ही अपना फरमान जारी कर देते हैं कि प्रदेशभर में मंदिर,स्कूल एंव धार्मिक स्थलों के आस पास या 100 मीटर के दायरे में किसी भी प्रकार की मांस या मदिरा की दुकानें नहीं होगी किंतु इस प्रकार के आदेशों पर आज तक अमल नहीं करवा सकें, उनके इस फरमान की धज्जियाँ तब उड़ गई जब हमारे नागाजी धाम पोरसा में भिंड रोड पर स्थित पचौरी पुरा में धार्मिक स्थल हनुमान मंदिर के बगल से खुले आम मांस की दुकानें संचालित हो रही है ऐसी ही पोरसा के प्रसिद्ध गायत्री मंदिर के पास भी मांस की दुकानें चल रही है |
इस सम्बंध आस पास के लोगों ने प्रशासन को कई बार अवगत कराया एंव cm हेल्प लाइन पर शिकायतें की किंतु उस पर कोई कार्यवाही नहीं हुयी, इसका कारण भाजपा शासन और उनके कार्यकाल में बढ़ रहा भ्रष्टाचार एंव नगर पालिका के भ्रष्ट अधिकारी जो पैसे लेकर शिकायतों को दरकिनार कर देते हैं और खुले आम मांस की दुकाने संचालित करवा रहे है |
मैं पूछना चाह रहा हूं पोरसा नगर के तमाम भारतीय जनता पार्टी के नेताओं से ऐसी क्या मजबूरी है आपकी जो अपनी ही पार्टी के मुखिया के आदेश का पालन नहीं करवा पा रहे हो अगर अपने ही मुखिया के आदेश का पालन नहीं करवा पा रहे तो त्याग पत्र दे दीजिए अपने अपने पदों से……
अब कोई भाजपा नेता यह न बोले कि मेरी संज्ञान में नहीं है यह प्रकरण, सुना है एक भाजपा नेता की तो मांस की दुकान भी पचौरी पुरा में संचालित है…
धन्य हो भाजपा सरकार और उनके नेता जी जो स्वयं ही अपनी पार्टी के आदेशों की धज्जियाँ उड़ाते है..

Exit mobile version