रसमयी वाणी से शुभारंभ हुई श्रीमदभागवत कथा

 

रिपोर्टर मनमोहन गुप्ता कामां 9783029649

डीग जिले के कस्वा कामां में ब्रज चौरासी कोस परिक्रमा मार्ग स्थित दिव्य एवं प्रसिद्ध भगवान भोलेनाथ की स्थली श्री केदारनाथ धाम झिरी बिलोंद पर आज श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ परम पूज्य पण्डित कथा व्यास श्री रामजीलाल शास्त्री जी की रसमयी वाणी से हुआ। कथा का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ हुआ भजन कीर्तन के साथ ग्रामीण लोगों ने गौरी कुण्ड की परिक्रमा करते हुए श्रीमद्भागवत का पूजन के साथ कथा का शुभारंभ हुआ। श्रोता के रूप में गुल्लू सरपंच राजवीर हरी कुम्हेरिया सुनील तमोलिया राजेंद्र लोहिया खेमराज खंडेलवाल गोविन्द खंडेलवाल महेंद्र अरोड़ा सुभाष पाटोदिया सहित अन्य महिलाओं सहित सैंकड़ों की संख्या में ग्रामीण लोग उपस्थित रहे।

प्राप्त जानकारी अनुसार प्रसिद्ध भजन गायक संजय मित्तल भी बृज चौरासी कोस की परिक्रमा दे रहे हैं जी5की केदारनाथ झिरी पर कल शाम 7बजे कथा स्थल पर पहुंचेंगे ओर अपनी वाणी से भजन प्रस्तुत करेंगे !

Exit mobile version