रिपोर्टर दिलीप कुमरावत MobNo 9179977597
मनावर। जिला धार।। 13 अगस्त को राष्ट्र शिरोमणि वीर दुर्गादास जयंती पर राठौड समाज द्वारा विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए।
कार्यक्रम के प्रारंभ में भारत माता एवं वीर दुर्गादास का पूजन किया गया। पश्चात समाज के प्रबुद्ध जनों द्वारा एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें सभी समाजजनों ने समाज के उत्थान से लेकर अन्य सामाजिक विषयों पर अपने-अपने विचार रखें। समाज के संरक्षक कैलाश राठौड़ ने कहा कि वीर दुर्गादास जी हमें राष्ट्र प्रेम का संदेश देकर गए हैं। उन्होंने कहा था की सर्वप्रथम मेरा राष्ट्र उसके बाद मेरा समाज आता है। जिस राष्ट्र की निंव मजबूत होगी वहां समाज सशक्त होगा। हम सभी को उनसे प्रेरणा लेकर राष्ट्र प्रेम की भावना से कार्य करना चाहिए। संगोष्ठी में अपने विचार रखते हुए कन्हैया राठौर ने कहा कि दुर्गादास जी समाज के गौरव तो थे ही लेकिन राष्ट्र वंदना में भी वे सर्वोपरि थे। हम सभी को अपने समाज में राष्ट्र प्रेम की भावना के साथ-साथ समाज के उत्थान के लिए निरंतर कार्य करना चाहिए। मनीष राठौड़ ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हमें समाज में शिक्षा का प्रतिशत बढ़ाना चाहिए। व्यापार के साथ-साथ शिक्षा भी अनिवार्य है। कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठ शांतिलाल राठौड, तिलोक राठौड, श्यामलाल राठौड, राहुल राठौड, जगदीश राठौड, मगन राठौड़, बलराम राठौड, सोहन राठौर सहित बड़ी संख्या में समाज जन उपस्थित रहे।