माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कार्यप्रणाली एक बार फिर सवालों के घेरे में है, जब बानसूर कस्बे के दो छात्रों के बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट में रीटोटलिंग के बाद बड़े बदलाव देखने को मिले हैं।
दो परीक्षार्थियों के रिजल्ट में हुआ बदलाव
1. छात्रा वंदना देवल: सामाजिक विज्ञान विषय में मुख्य बोर्ड परीक्षा में 59 अंक आए थे, जो रीटोटलिंग में बढ़कर 98 हो गए हैं। इससे छात्रा की प्रतिशत 85.83% से बढ़कर 92.33% हो गई है।
2. छात्र अमन कुमार: संस्कृत विषय में मुख्य बोर्ड परीक्षा में 79 अंक आए थे, जो रीटोटलिंग में बढ़कर 89 हो गए हैं। इससे छात्र की प्रतिशत 93.83% से बढ़कर 95.50% हो गई है।
विद्यालय प्रबंधन ने कहा की वे इस मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अध्यापकों पर आवश्यक कार्रवाई के लिए संबंधित विभागों और अधिकारियों को पत्र प्रेषित करेगा। यह विद्यार्थियों के भविष्य से जुड़ा एक गंभीर विषय है, जिसमें बोर्ड की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं।
इस तरह के बदलाव से छात्रों और अभिभावकों में गहरी निराशा व्याप्त है, जो बोर्ड की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहे हैं। यह मामला बोर्ड की पारदर्शिता और निष्पक्षता को लेकर भी सवाल खड़े करता है।