अलीगढ़ न्यूज़
साथा चीनी मिल में 573 कुंतल भंडारित चीनी बिक्री को हरी झंडी
मिल में भंडारित चीनी की बिक्री पर सदस्यों ने दी सहमति
चीनी बिक्री से प्राप्त धनराशि का कर्मचारियों के हित में होगा सदुपयोग
अलीगढ़ 13 अगस्त 2025 (सू0वि0): जिलाधिकारी संजीव रंजन एवं अध्यक्ष साथा सहकारी चीनी मिल की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में चीनी मिल में विगत वर्षों से भंडारित अनग्रेडेड चीनी की बिक्री किए जाने के संबंध में बैठक आहूत की गई।
बैठक का संचालन करते हुए प्रधान प्रबंधक साथा चीनी मिल राहुल कुमार यादव ने बताया कि मिल में विगत चार से पांच वर्षों पुरानी लगभग 573 कुंतल चीनी भंडारित है, जिसकी गुणवत्ता निरंतर गिरती जा रही है, ऐसे में भंडारित चीनी की बिक्री किया जाना नितांत आवश्यक है। इसके संबंध में जब फेडरेशन को अवगत कराया गया तो फेडरेशन द्वारा निर्देशित किया गया कि बोर्ड से अनुमति प्राप्त करने के बाद चीनी को बिक्री की जा सकती है। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आहूत बैठक में सभी सदस्यों द्वारा चीनी बिक्री किए जाने पर सहमति प्रदान की गई। वाइस चेयरमैन नरेंद्र सिंह मालव ने सुझाव दिया कि कर्मचारियों की पारिवारिक स्थिति अत्यंत ही दयनीय है ऐसे में चीनी बिक्री से प्राप्त धनराशि का सदुपयोग कर्मचारियों के हित एवं विभिन्न प्रकार के लंबित देयकों के भुगतान में किया जाए।
बैठक में एडीएम वित्त प्रमोद कुमार, उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह, शैलेंद्र भान पचौरी, नरेंद्र पचौरी, अतुल कुमार शर्मा, अजय वीर सिंह, अशोक चौधरी, प्रमोद कुमार, अजय चौहान, अनिल कुमार, चंद्रशेखर शर्मा, रविंद्र पचौरी, शिशुपाल सिंह, रामबाबू, विवेक कुमार उपस्थित रहे