अलीगढ़ न्यूज़
अतरौली में डायरिया नियंत्रण के लिए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की सक्रिय पहल
मरीजों को समुचित स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के दिए निर्देश
अधिशासी अधिकारी बीमारी के कारणों की जांच कर त्वरित निराकरण, शुद्ध जलापूर्ति और संपूर्ण सफाई व्यवस्था करें सुनिश्चित
–डीएम, संजीव रंजन
अलीगढ़ 12 अगस्त 2025 अतरौली में उल्टी-दस्त की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए राहत व उपचार कार्य तेज कर दिए हैं। मंगलवार को जिलाधिकारी संजीव रंजन ने स्वयं अतरौली पहुंचकर स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति का जायजा लिया सीएमओ डॉ. नीरज त्यागी ने अवगत कराया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम निरंतर घर-घर जाकर मरीजों की जांच कर रही है और आवश्यक दवाएं व ओआरएस पैक वितरित कर रही है। उन्होंने बताया कि प्रभावित क्षेत्रों में सतत निगरानी रखी जा रही है और लोगों को समय पर इलाज उपलब्ध कराया जा रहा है जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि प्रभावित नागरिकों को हर संभव बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए। साथ ही अधिशासी अधिकारी को बीमारी के कारणों की जांच कर त्वरित निराकरण, शुद्ध जलापूर्ति और संपूर्ण सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिला प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे केवल उबला या शुद्ध पानी का उपयोग करें, खानपान में स्वच्छता बरतें और किसी भी प्रकार के लक्षण दिखने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करें। डीएम ने कहा कि इस समन्वित प्रयास का उद्देश्य अतरौली में शीघ्र स्थिति को सामान्य करना और नागरिकों के स्वास्थ्य की पूर्ण सुरक्षा सुनिश्चित करना है।
सीएचसी का भी किया निरीक्षण:
नगाइचपाड़ा क्षेत्र में से संवाद के दौरान स्थानीय नागरिकों ने आक्रोशित हो एक स्वर में जिलाधिकारी को बताया कि सीएचसी में मरीजों के लिए समुचित चिकित्सकीय एवं बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध नहीं होती है और वह रेफरल सेंटर की भांति कार्य कर रहा है। डीएम ने स्थानीय नागरिकों को आश्वस्त किया कि व्यवस्थाओं में सुधार लाया जाएगा। इसके उपरांत जिलाधिकारी अतरौली चिकित्सालय पहुॅचे और आपातकालीन चिकित्सा कक्ष में चिकित्सक को सख्त निर्देश दिए कि अस्पताल आए प्रत्येक मरीज को तात्कालिक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए इसके उपरांत जिलाधिकारी ने प्रथम तल पर विभिन्न वार्ड में भर्ती दस्त और उल्टी के मरीजों और उनके तीमारदारों से उनके स्वास्थ्य एवं इलाज संबंधी जानकारी प्राप्त की। अधिकांश मरीजों ने 09 व 10 अगस्त को तबियत खराब होने की बात बताई। स्टाफ नर्स राजेश्वरी ने बताया कि वर्तमान में अस्पताल में 45 मरीज भर्ती हैं जिनमें से 32 केस दस्त व उल्टी से संबंधित हैं। जिलाधिकारी ने ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक व अन्य पैरामेडिकल स्टाफ को निर्देशित किया कि मरीजों के इलाज में कोई कोताही न बरती जाए निरीक्षण के दौरान एडीएम प्रशास पंकज कुमार, एसडीएम अतरौली सुमित सिंह, सीएमओ डा0 नीरज त्यागी समेत नगर पालिका अतरौली के विभिन्न कार्मिक और सीएचसी के विभिन्न चिकित्सकव पैरामेडिकल स्टाफ उपस्थि त रहे