रिपोर्टर रामगोपाल बैरवा बांदीकुई दौसा
खबर हिसार से, 12 अगस्त 2025 जिला बार एसोसिएशन हिसार परिसर में नलवा विधानसभा से भाजपा विधायक रणधीर पनिहार ने बार पदाधिकारियों एवं अन्य अधिवक्ताओं से मुलाकात की और बार लाइब्रेरी में उनके साथ जलपान ग्रहण किया। इस अवसर पर बार एसोसिएशन हिसार के प्रधान एडवोकेट संदीप बूरा ने बार के आवश्यक कार्यों से जुड़ी प्रमुख मांगें विधायक के समक्ष रखीं जिनमें मुख्य रूप से अधिवक्ताओं की सुविधा हेतु 15 नए एयर कंडीशनर,बार लाइब्रेरी एवं बार कार्यालय के लिए 10 आधुनिक कंप्यूटर और 5 वाई-फाई प्रिंटर,कोर्ट पुलिस चौकी से आगे बीडीओ ब्लॉक एवं एचएयू की दीवार की तरफ के कच्चे रास्ते का निर्माण,बीडीओ ब्लॉक के सामने (एडीआर सेंटर के पास) वाहन पार्किंग हेतु इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाना शामिल रही । विधायक रणधीर पनिहार ने इन सभी मांगों पर विस्तार से चर्चा करते हुए इन्हें जल्द से जल्द पूरा करवाने का आश्वासन दिया। इस पर बार पदाधिकारियों एवं उपस्थित अधिवक्ताओं ने उनका आभार व्यक्त किया।बार के सचिव एडवोकेट समीर भाटिया ने जानकारी दी कि विधायक पनिहार विशेष रूप से बार पदाधिकारियों से मिलने पहुंचे जहां उन्होंने बार परिसर में एक पौधा भी लगाया। इस अवसर पर जिला बार एसोसिएशन के प्रधान एडवोकेट संदीप बूरा, उपप्रधान एडवोकेट विकास पुनिया, सचिव एडवोकेट समीर भाटिया, सहसचिव एडवोकेट सुनील भारद्वाज, कोषाध्यक्ष एडवोकेट सुनील सहदेव सोनी सहित अनेक गणमान्य अधिवक्ता मौजूद रहे।