पाइप लाइन के लिए सड़क खोदकर भूले जिम्मेदार

रहवासियों के लिए परेशानी का कारण बन रहा उबड़ खाबड़ रास्ता

रिपोर्टर=आरिफ खान आगर मालवा

आगर मालवा मध्यप्रदेश / आगर छावनी क्षेत्र वार्ड 19 पुरानी हाउसिंग बोर्ड कालोनी में पाईप लाइन डालने के लिए खोदी गई सड़क अब रहवासियों के लिए परेशानी का कारण बन गयी है। सड़क खोद कर पाईप लाइन तो डाल दी गई लेकिन सड़क को वापस बनाने की जहमत नही उठाई गई। वैसे ही तो रास्ता सकरा है और उसको भी बीच मे से खोद दिया गया। बारिश के दौरान रास्ते पर बेशुमार कीचड़ हो जाने से आए दिन स्कूली बच्चे और दो पहिया वाहन चालक फिसलकर गिर रहे हैं। इस रास्ते से हर रोज कई ऑटो स्कूली बच्चों को लेकर निकलते हैं।रहवासियों का कहना है कि कई बार जिम्मेदारों को अवगत कराने के बाद भी समस्या का कोई निराकरण नही हो रहा है। थोड़ी सी बारिश से ही रास्ते पर कीचड़ और जल जमाव हो जाता है। पानी जमा होने से मच्छरों का भी प्रकोप बढ़ रहा है।

 

 

Exit mobile version