देशभक्ति के रंग मै रंगा अलीगढ़ शहर निकली मशाल रैली

अलीगढ़ न्यूज़
मां तुझे प्रणाम मशाल रैली का शुभारंभ
मां तुझे प्रणाम: देशभक्ति के रंग में रंगा अलीगढ़ शहर… मशाल रैली रही बेमिसाल
मशाल रैली को देखने वालों की भीड़ लग गई। वाहन थम गए। कदम रुक गए। घरों में बैठे लोग अपनी-अपनी बॉलकनी और छतों पर आ गए। मशाल रैली को लोगों ने अपने मोबाइल के कैमरे में कैद कर लिया। कई लोग तो फेसबुक लाइव करके अपने परिजनों को रैली में उमड़ी भीड़ को दिखा रहा था।
निकाली गई मशाल रैली मै 26 स्कूलों और विभिन्न संगठनौ के लोग शामिल हुए रैली का महापौर प्रशांत सिघल डीआईजी प्रभाकर चौधरी डीएम संजीव रंजन एस एसपी संजीव सुमन ने आरएएफ कमाडेट विनोद एसपी सिटी म्रगाक शेखर पाठक ने मशाल प्रज्ज्वलित कर आगाज किया शहर के विभिन्न मार्गौ से होती हुयी निकली रैली संपन्न हुई

Exit mobile version