पंचायत चुनाव के लिए परसिमन की अतिम सूची जारी

अलीगढ़ न्यूज़
पंचायत चुनाव
Panchayat Election: अलीगढ़ में 852 प्रधान, 1142 बीडीसी व 46 जिला पंचायत सदस्य के पदों पर होंगे चुनाव
यूपी में पंचायत चुनाव के लिए परिसीमन की अंतिम सूची जारी कर दी गई है। अलीगढ़ में 852 प्रधान, 1142 बीडीसी और 46 जिला पंचायत सदस्य पद के लिए चुनाव होगा परिसीमन के लिय पंचायत चुनाव की अतिम सूची जारी
अगले साल होगें पंचायत चुनावइस बार 14 बीडीसी और एक जिला पंचायत की सीट कम हुयी है प्रधान पद के लिए जिला पंचायत राज अधिकारी बीडीसी पद के लिए ब्लॉक कार्यालय व जिला पंचायत के लिए अपर मुख्य अधिकारी के कार्यालय मै 27 आपत्तियाँ आयी थी 2021 मै जिले के 12 बिकास खण्डों मै कुल 867 ग्राम प्रधानौ के चुनाव हुए थे इसके बाद 16 ग्राम पंचायतों को नगरीय निकायौ के विस्तारीकरण मै शामिल कर दिया गया था अब 852 ग़्राम प्रधान और 1142 बीडीसी और 46 जिला पंचायत की सीट पर चुनाव होगा