संतोष तीतबिलासी बने गहोई भवन ट्रस्ट अध्यक्ष पिछोर

संतोष तीतबिलासी बने गहोई भवन ट्रस्ट अध्यक्ष पिछोर

जिला ब्यूरो महेन्द्र कुमार लोधी

 

गहोई भवन में गहोई भवन ट्रस्ट पिछोर की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सर्व सम्मति से संतोष कुमार तीतबिलासी को गहोई भवन ट्रस्ट पिछोर का अध्यक्ष बनाया गया है। अध्यक्ष बनने के उपरांत आपके द्वारा सभी का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया गया तथा सभी को साथ लेकर विकास की बात कही गई। बैठक का संचालन मुकेश पंसारी द्वारा किया गया। बैठक में समस्त ट्रस्टी सदस्य उपस्थित रहे तथा दस नवीन ट्रस्टी सदस्य बनाए गए।

Exit mobile version