राखी पर महिला आयोग की सदस्य ने खीरी एसपी को दिलाया महिलाओं की सुरक्षा का वचन

अखण्ड भारत न्यूज लखीमपुर खीरी

 

राखी पर महिला आयोग सदस्य ने SP को दिलाया महिलाओं की सुरक्षा का वचन

 

लखीमपुर खीरी — रक्षाबंधन के मौके पर राज्य महिला आयोग की सदस्य सुजीता कुमारी ने खीरी पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा को राखी बांधी।  और उनके अच्छे स्वास्थ्य की शुभकामनाओं के साथ जनपद की हर महिला के सम्मान और सुरक्षा का संकल्प लिया

इसके साथ ही राज्य महिला आयोग की सदस्य सुजीता कुमारी ने कहा कि

राखी सिर्फ एक रस्म नहीं, बल्कि भरोसे और सुरक्षा का अटूट धागा है।

Exit mobile version