कोटपूतली बहरोड़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई: घोड़ी चोरी के मामले में मुख्य आरोपी गोविंद बावरिया गिरफ्तार

पुलिस ने बरामद की लगभग 9-10 लाख रुपये की घोड़ी, गांव वालों ने जताया आभार

पुलिस थाना नीमराना ने घोड़ी चोरी के मामले में मुख्य आरोपी गोविंद बावरिया को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर 5000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर दोनों घोड़ियों को जिला नागौर से बरामद कर लिया है, जिनकी कीमत करीब 9-10 लाख रुपये है।

पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई के निर्देशन में टीम का गठन किया गया था। टीम ने बीएनएस में आरोपी गोविंद बावरिया को गिरफ्तार किया। आरोपी ने गरीब परिवार सत्यनारायण की आजीविका का प्रमुख आधार दोनों घोड़ियों को चोरी किया था।

गांव वालों ने कोटपूतली बहरोड़ पुलिस का आभार जताया है। पुलिस टीम में थानाधिकारी राजेश कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शालिनी राज और श्री सचिन शर्मा शामिल थे।

Exit mobile version