आदिवासी दिवस पर सर्व आदिवासी समाज, जयस की विशाल रैली आमसभा

 

रिपोर्टर : दिलीप कुमरावत MobNo 9179977597

मनावर। जिला धार।। प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस पर मनावर में सर्व आदिवासी समाज और जयस के बैनर तले भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। स्थानीय अनाज मंडी धार रोड से विशाल रैली नगर के मुख्य मार्गो से निकाली गई। जिसमें आदिवासी गायक कलाकारो ने अपनी टीम के साथ रैली में आदिवासी लोकगीतों से समा बांधा। तीर कामठी लेकर जन प्रतिनिधिगण, सर्व आदिवासी समाज जमकर थिरके।

लोक नृतक दल जूनियर जानिलीवार मुख्य आकर्षण का केंद्र रहे। इस अवसर पर झाकी, क्षेत्र के सभी डीजे अपनी अपनी टीम के साथ सम्मिलित रहे। मनावर के आदिवासी समाज, राजनीतिक दलों के जुड़े हुऐ सभी जन प्रतिनिधि भी एक साथ देखे गए। मंडी प्रांगण में आम सभा का भी आयोजन किया गया। भारी तादाद मे आदिवासी समाजजन सम्मिलित हुए।


पूर्व सांसद छत्तरसिंह दरबार, जयस के राष्ट्रीय संरक्षक विधायक डाँ हिरालाल अलावा, जिला पंचायत सदस्य गणेश जर्मन, जिला पंचायत सदस्य शिवाराम कन्नौज, लालु बर्मन, रवि मुवेल, निरंजन डावर, डाँ. अभिषेक रावत, मेहताब फौजी, सुनिल इस्के, नपा पार्षद रूपेश नेता उपस्थित रहे। सभी जमकर झूमे ।गांधी चौक पर कांग्रेस नेताओ नें फूलमाला से स्वागत किया।


एसडीओपी अनु बेनिवाल, थाना प्रभारी ईश्वरसिंह चौहान, एस आई, मनोज पाटीदार, ललीत कुमरावत, राकेश, आदि का सराहनिय सहयोग रहा।

Exit mobile version