पहले प्रकृति वंदन, बाद में रक्षा बंधन, पांच साल में लगाये सात हजार पौधे!

रिपोर्टर: दीपक शर्मा बामनवास

दौसा/लालसोट- रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में दुर्गारामेश्वर मानव एवं पशुपक्षी सेवा संस्थान अजबपुरा एवं आदर्श कामधेनु गौशाला महादेवपुरा के संयुक्त तत्वाधान में प्रकृति वंदन अभियान अजबपुरा से प्रारम्भ किया गया ,जिसके तहत वृक्षों के रक्षासूत्र बांध कर लोगों को पर्यावरण व वृक्षों की सुरक्षा के प्रति जागृत किया जायेगा l संस्थान प्रवक्ता महेश दाधीच अजबपुरा ने बताया की प्रकृति एवं पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए वृक्षारोपण के साथ साथ वृक्षों की सुरक्षा नितांत आवश्यक है l वृक्षों की रक्षा करना प्रत्येक पर्यावरण प्रेमी की नैतिक जिम्मेदारी है l इसी उद्देश्य को लेकर दुर्गारामेश्वर मानव एवं पशुपक्षी सेवा संस्थान के सदस्यों ने रक्षाबंधन के अवसर पर पर्यावरण की रक्षा के लिए पेड़ो के रक्षा सूत्र बांध कर प्रकृति वंदन अभियान प्रारम्भ किया जो वर्षपर्यंत चलेगा l दाधीच ने बताया की अब तक संस्थान द्वारा सात हजार पौधों का निशुल्क वितरण व रोपण किया किया गया है,जो क्षैत्र में बेटियों के जन्मोत्सव से लेकर विशेष अवसरों पर संस्थान द्वारा वर्ष भर निशुल्क पौधों का वितरण व रोपण किया जाता है l प्रकृति वंदन अभियान में पेड़ो के रक्षासूत्र बांधते संस्थान कार्यकर्ता, जिनमे महेश दाधीच अजबपुरा, सरला दाधीच, रविकांत शर्मा, गोपाल भारद्वाज, सुमित, मनोज दाधीच, भावना शर्मा, अक्षिता दाधीच, वासुदेव रघुनंदन दाधीच आदि उपस्थित ररहे l

Exit mobile version