भ्रष्टाचार और लापरवाही के खिलाफ भीम आर्मी का बड़ा ज्ञापन

भ्रष्टाचार और लापरवाही के खिलाफ भीम आर्मी का बड़ा ज्ञापन

 

अंबाह। अंबाह-पोरसा-दिमनी क्षेत्र की ज्वलंत समस्याओं एवं व्यापक भ्रष्टाचार पर भीम आर्मी द्वारा अनुविभागीय अधिकारी अंबाह रामनिवास सिकरवार को एक विस्तृत ज्ञापन सौंपा गया। उक्त ज्ञापन रिंकू सिलावट कार्यकारी ग्रामीण जिला अध्यक्ष मुरैना, आजाद समाज पार्टी- युवा मोर्चा (भीम आर्मी) के नेतृत्व में दिया गया। ज्ञापन में क्षेत्र बाढ़, भ्रष्टाचार और प्रशासनिक लापरवाही से त्रस्त। राजस्व, पुलिस, स्वास्थ्य, शिक्षा, पंचायत, पीडब्ल्यूडी, पीडीएस सहित सभी विभागों में रिश्वतखोरी व घोटाले। बाढ़ पीड़ितों का पुनर्वास अधूरा, किसानों को अब तक मुआवजा नहीं। पोरसा, बुधारा, झोडकी, मंशाराम का पुरा जैसे गांव आज भी सड़क, नाले, बिजली और पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित लोगों की सुनवाई की मांग की। ज्ञापन में बताया कि बुधारा गांव से भवानीपुरा होते हुए नंदपुरा महदौरा मुख्यमार्ग को जोड़ने वाली सड़क आज तक नहीं बनी। यह रास्ता दलदल में तब्दील है, जिसे गांव के 70% किसान अपने खेतों तक पहुंचने में उपयोग करते है, नहीं पहुंच पा रहे। भवानीपुरा के लोग भी इसी मार्ग पर निर्भर हैं। यह बुधारा पंचायत के अंतर्गत ही आता है। जिसका एक वीडियो हाल में शवयात्रा के दौरान वायरल हुआ है। यह कार्य जल्द शुरू करे जनता बेहद पीड़ा से गुजर रही है। पोरसा, पंचायत पालि, ग्राम मंशाराम का पुरा कच्चा रास्ता दलदल में तब्दील, आज तक पक्की सीसी सड़क नहीं बनी, नल-जल योजना से वंचित, बिजली आपूर्ति नहीं, ग्रामीण बिजली से वंचित हैं। भीम आर्मी ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि 30 दिन में ठोस कार्रवाई नहीं हुई तो मामला लोकायुक्त, हाई कोर्ट और जनआंदोलन तक ले जाया जाएगा। ज्ञापन देते समय सुल्तान सिंह (जिला उपाध्यक्ष, भीम आर्मी), मनोज, विष्णु करोरिया (विधानसभा अध्यक्ष अंबाह), पुरन सिंह, आकाश सैनी, संजू कीचोल, महेश, हरेंद्र सिंह, नरेश सखवार, हर्ष जाटव समेत अन्य 30-40 साथी उपस्थित रहे

Exit mobile version