एएमयू मै सडक पर नमाज पढ रहे छात्रों को उठाने पर बबाल

अलीगढ़ न्यूज़
अमित गोयल

एएमयू मै सडक पर नमाज पढ रहे छात्रों को उठाने पर बबाल

माहौल खराब करने की कोशिश को नाकाम किया पुलिस ने

एएमयू परिसर मै पिछले 6 दिन से चल रहे धरने मै शामिल छात्रों के सडक पर नमाज पढने को लेकर बबाल हो गया पुलिस के रोकने पर भडके छात्रों ने हंगामा कर दिया पुलिस ने जबाबी कार्यवाही मै 2 छात्रों को हिरासत मै लेकर थाना सिविल लाइन भेज दिया इससे भडके छात्रों ने कक्षाओं और लाईब्रेरी को बंद करा दिया माहौल को बिगडता देख दौनौ छात्रों को पुलिस ने छोड दिया तब छात्रों का गुस्सा शात हुआ मगर फीस व्रद्धि को लेकर धरना भी भी चालू है वर्तमान शैक्षिक सत्र मै 30 से 60 फीसदी की फीस व्रद्धि की गई है जिसके बिरोध मै छात्रों का एक गुट 6 दिन से धरना प्रदर्शन कर रहा है शुक्रवार को प्रौक़्टर की टीम को जानकारी मिली धरना स्थल के पास कुछ छात्र सडक पर नमाज पढने जा रहे है जिससे टीम सतर्क हो गयी और मौके पर पहुंच गयी नमाज पढने की तयारी कर रहे छात्रों की जमात खडी होने लगी तभी प्रौक़्टर टीम ने परिसर के बाहर खडी पुलिस को बुला लिया पुलिस ने छात्रों को सडक से उठा दिया जिससे धरना स्थल पर बैठे छात्र भडक गये और नारेबाजी जमकर प्रदर्शन शुरू कर दिया पुलिस गो बैक प्रौक़्टर के इस्तीफे की माग गूंज ने लगी छात्रों का उग्र रुप देखकर मौके पर पीएसी अन्य जाने की पुलिस भी पहुंच गयी हालात को देखते हुए तय किया दौनौ छात्रों को छोड दिया जायेगा छात्रों को छोडने के बाद अन्य छात्रों का गुस्सा शात हुआ

Exit mobile version