मनावर के छोटे से गाँव मुहाली पहुँचे विदेशी मेहमानों ने कहा भारत के किसानों की पारंपरिक खेती पद्धति और प्राकृतिक संसाधनों का उपयोग करता है प्रभावित
रिपोर्टर दिलीप कुमरावत MobNo 9179977597
मनावर। जिला धार।। भारत में आए विदेशी मेहमान जब भी भारत की पारंपरिक खेती पद्धति को देखते हैं तो वह उससे प्रभावित हुए बिना नहीं रह पाते l पारंपरिक तरीकों से खेती करते किसानों को देखकर ऐसा ही दृश्य मनावर के छोटे से गांव मुहाली में दिखाई दिया। जब आईडीएच और लोटस फाउंडेशन के विदेशी प्रतिनिधियों ने मनावर इकाई का दौरा किया। लोटस फाउंडेशन के ब्राज़ील से ग्राज़ियल और आईडीएच टीम की अमेरिका से एलाइन, सुभद्रा और अमोल गवांडे इकाई में मौजूद थे। उन्होंने परियोजना द्वारा किए जा रहे कार्यों और गतिविधियों जैसे – कॉमन लैंड प्लांटेशन, पीआईएम, बायो रिसोर्स सेंटर और डेमो कृषि प्लॉट को देखा। उन्होंने डेवलपमेंट सपोर्ट सेंटर द्वारा किए जा रहे हैं कार्यों को सराहा और इन पद्धतियों को परिलक्षित करने पर लगातार चर्चा की गई l इस दौरान विदेशी मेहमानों ने एक पेड़ माँ के नाम अभियान में भी अपनी सहभागिता की l
ग्राम मुहाली में डेवलपमेंट सपोर्ट सेंटर मनावर व ग्राम पंचायत द्वारा शासकीय भूमि पर नीम, पीपल व बरगद की त्रिवेणी का रोपण किया गया। यह पौधे एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत लगाए गए। कृषि विभाग से SDO महेश बर्मन, SADO ज्ञान सिंह सोलंकी, IDH संस्था से अमोल गावाडे, शुभद्रा मैडम शासकीय विधालय के अध्यापक एवं डीएससी संस्था मनावर से अनिल श्रीवास तथा समस्त टीम, ग्राम पंचायत सरपंच, सचिव, ग्राम रोजगार सहायक, ग्रामवासी उपास्थित थे। विदेशी मेहमान ने ग्राम खंडलाई का भी दौरा किया। उक्त जानकारी संस्था के महेश कोटे ने देते हुए आभार व्यक्त किया।