रिपोर्टर दिलीप कुमरावत MobNo 9179977597
मनावर। जिला धार।। मां नर्मदा मंदिर ग्राम सेमल्दा में घाट निर्माण के संबंध में एक आवश्यक बैठक शुक्रवार दिनांक 8 अगस्त 2025 को शाम 4:00 बजे आयोजित की गई है। जिसमें मां नर्मदा नदी तट सेमल्दा में घाट निर्माण कार्य योजना पर विस्तृत चर्चा की जाना है। मां नर्मदा के सभी भक्तों से विशेष विनम्र निवेदन है कि बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर धर्मकार्य के सहभागी बनने का अनुरोध किया गया।