मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुरुवार को मुख्यमंत्री निवास पर ‘मुख्यमंत्री संग रक्षाबंधन-मीडिया की बहनों का सम्मान’ कार्यक्रम में महिला पत्रकारों को राखी की अग्रिम शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि समाज को सही दिशा देने एवं देश-प्रदेश को मजबूत करने में महिलाओं की अहम भूमिका है।
महिला पत्रकारों ने मुख्यमंत्री को तिलक लगाकर रक्षा सूत्र बांधा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार महिलाओं के हितों के लिए सजग है और महिला सुरक्षा एवं आर्थिक सशक्तिकरण के लिए बेहतरीन काम कर रही है। इस अवसर पर महिला पत्रकारों ने मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ किया जा रहा है, जिससे समाज में महिलाओं की सुरक्षा बढ़ी है और प्रशासन में विश्वास कायम हुआ है।