रिपोर्टर दिलीप कुमरावत MobNo 9179977597
मनावर। जिला धार।। लोक सभा सांसद गजेंद्र पटेल (खरगोन बडवानी) राज्यसभा सांसद एवं रेल्वे बोर्ड के सदस्य सुमेर सिह सोल॔की के नेतृत्व में निमाड क्षेत्र के विकास के लिए निमाड रेल्वे संघर्ष समिती के एक प्रतिनिधिमंडल ने रेल म॔त्री अवश्विनी वेष्णव से भेट कर अलिराजपुर से खण्डवा एवं इंदौर मनमाड रेल लाईन का निर्माण शिघ्र हो इस हेतु दोनो सांसदो ने विस्तार से चर्चा। तथा अलिराजपुर से खण्डवा रेलमार्ग का शिघ्र सर्वे पुर्ण किया जाकर स्वीकृति की मांग की गई।
बताया जाता हैं कि रेल्वे मंत्री ने आश्वासन देते हुए कहा कि यदि दिसम्बर माह तक योजना की डीपीआर तैयार होकर सरकार को प्रस्तुत की जाती है तो अगले बजट मे सम्मलित किया जा सकता है। सांसद गजेंद्र पटेल ने कहा कि रेलमार्ग सबके लिए सुविधा जनक हो और रेलवे बोर्ड के मापदंड अनुसार जिसमे सरकारी भुमी का अधिक उपयोग हो सके ताकी सरकार को मुआवजा भी कम देना पडे और योजना की लागत भी कम हो। इस पर रेल्वे मंत्री ने रेल्वे अधिकारीयो को निर्देश देने का आश्वासन दिया।
इंजीनियर राधेश्याम पाटीदार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस परियोजना के माध्यम से आवागमन मे सुविधा होगी निमाड के विकास का रास्ता खुलेगा। उद्योग व्यापार के साथ साथ कृषि क्षेत्र मे अभूतपूर्व बदलाव आयेगा। रोजगार के अवसर बढेगे तथा खण्डवा से बडोदा के बीच की दुरी लगभग 200 कि मी कम होगी। भविष्य मे नागपुर से बडोदा की दुरी भी लगभग 180 कि मी कम होगी। अलिराजपुर से खण्डवा रेल लाइन मार्ग पुर्व एवं पश्चिम रेलमार्ग को जोडेगा जिससे निमाड का क्षेत्र सम्पूर्ण देश के रेलमार्ग से जुडेगा। दोनो सांसदो के साथ निमाड रेलवे संघर्ष समिती के सदस्य भी उपस्थित रहे।