मध्यप्रदेश के जिले उमरिया में दिनाँक 07/08/25 5:00 बजे शाम को शासन प्रशासन द्वारा शांति समिति का आयोजन किया गया जिसमे जिले के टी आई , सी.एम.ओ , एस.डी.एम आदि शामिल हुए | कुछ दिनों में आने वाले त्योहार रक्षाबंधन, आदिवासी दिवस , कजलियाँ, स्वतंत्रता दिवस, गणेश चतुर्थी जैसे आदि मुख्य त्यौहार है एवं त्योहारों को शांति पूर्ण तरीके से मनाने के लिए चर्चा हुई | मुख्य त्योहारों में कुछ लोगो द्वारा नशे , दंगे, अवागमन सड़क पे गलीगलौच आदि किया जाता है जिससे आम जनता को बहुत परेशानियाँ होती हैं | जिसको लेकर आज शांति समिति में शासन प्रशासन द्वारा कड़ी कारवाही करने का निश्चय किया जिसमे जिले के सभी पार्षद शामिल थे एवं उनको अवगत कराया कि किसी भी वार्ड में किसी भी तरह का माहौल खराब न हो एवं अपने वार्ड कि जिम्मेदारी अच्छे से निभा सकें | त्योहारों में माहौल खराब न हो इसलिए शासन प्रशासन द्वारा उमरिया जिले के विभिन्न जगहों पर पुलिस बल तैनात रहेगी |
शांति समिति बैठक में कुछ अन्य चीजों पर भी विचार किया गया जैसे आज कल बहुत से नाबालिक बच्चो, युवाओं द्वारा बाइक,कार आदि में पुलिस साईरन लगवाया करते हैं एवं नशे कि धुंध में बाइक, कार आदि चलाते हैं जनता द्वारा उन पर भी कड़ी कारवाही हो, कि मांग कि | शासन प्रशासन द्वारा भी इस बात को गंभीरता से लेने कि बात कि एवं उनके ऊपर कड़ी कारवाही करने का आश्वासन दिया |
अनंत लकड़ा ( अखंड भारत न्यूज़ )