अलीगढ़ न्यूज़
’’हर घर तिरंगा’’ कार्यक्रम का 13 से 15 अगस्त तक होगा आयोजन
मण्डलायुक्त ने मण्डल भर के जिलाधिकारियों समेत सभी मण्डलीय अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
अलीगढ़ 07 अगस्त 2025 आयुक्त, अलीगढ़ मण्डल, अलीगढ़ श्रीमती संगीता सिंह ने स्वतंत्रता दिवस-2025 के तहत आयोजित किए जाने वाले हर-घर तिरंगा कार्यक्रम की शासन द्वारा निर्धारित विस्तृत रूपरेखा को धरातल पर मूर्त रूप दिए जाने के लिए मण्डलभर के जिलाधिकारियों समेत सभी मण्डलीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
मण्डलायुक्त ने बताया कि हरघर तिरंगा कार्यक्रम के तहत तिरंगा महोत्सव के रूप में एक बड़ा आयोजन किया जाएगा, जिसमें एक ही दिन वृहद ’’तिरंगा मेला’’ और ’’भव्य तिरंगा म्यूज़िकल कॉसर्ट’’ आयोजित किया जाएगा। प्रदेश सरकार के ग्रामीण विकास विभाग के स्वयं सहायता समूह द्वारा निर्मित उत्पाद व सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग के सहयोग से निर्मित उत्पादों, स्थानीय उत्पादों (ओडीओपी) तिरंगा रंग की थीम वाली वस्तुओं (खाय सामग्री, परिधान, वस्त्र, श्रृंगार सामग्री) की विक्री पर केन्द्रित तिरंगा मेला (सरस मेले के समान) का आयोजन किया जाए। उन्होंने निर्देशित किया कि ’’तिरंगा मेला’’ में तिरंगा प्रदर्शनी का प्रदर्शन भी किया जाए और वेबसाइट www.harghartiranga.com पर सेल्फी अपलोड करने के लिए हर-घर तिरंगा सेल्फी बूथों को भी प्रमुखता से प्रदर्शित किया जाए।
वीआईपी कार्यक्रम के दिन व्यापक जनभागीदारी के साथ, प्रशिद्ध और स्थानीय कलागारों द्वारा देशभक्तिपूर्ण सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ भव्य तिरंगा संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया जाए। पुलिस कर्मियों, अर्धसैनिक बलों, एनसीसी, एनएसएस, सिवल डिफेन्स, होमगार्ड्स एवं खेल विभाग के सहयोग से ’’तिरंगा बाइक रैली या तिरंगा साइकिल रैली या आयोजन कराया जाए। उन्होंने बताया कि तिरंगा रैलियों का सभी शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों ब्लाकों और पंचायतों में आयोजित किए जाएँगे जिनमें स्कूली यच्चों, युवाओं और समाज के सभी वर्गों के लोगों की भागीदारी सुनिश्चित कराएं, और रिकॉर्ड बनाने के प्रयास किए जाएं। तिरंगा और उससे सम्बन्धित वस्तुओं आदि की विक्री को व्यापक रूप से प्रोत्साहित करते हुए स्थानीय बाजारों में सौंदर्यपरक तिरंगा प्रकाश और सजावट की जाए। मण्डल में स्वयं सहायता समूहों, पीडीएस दुकानों, खादी भंडारों और स्थानीय बाज़ार के के माध्यम से तिरंगा की विक्री और वितरण का प्रबंधन किया जाए।
मण्डलायुक्त ने निर्देशित किया कि 13 से 15 अगस्त 2025 के मध्य सभी शासकीय भवनों, शैक्षणिक संस्थानों, होटलों, कार्यालयों, बॉधों, पुलों पर ध्वजारोहण समारोह और तिरंगा प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। नागरिकगण को तिरंगे के साथ सेल्फी लेकर उसे वेबसाइट www.harghartiranga.com पर अपलोड करने के लिए प्रोत्साहित किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि उपरोक्त कार्यक्रमों में व्यापक जनसहभागिता से ’’हर घर तिरंगा’’ कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए कार्यवाही सुनिश्चित करें