अनूपपुर के खिलाड़ियों ने राज्य स्तरीय लाठी प्रतियोगिता में लहराया परचम

✍️✍️✍️✍️✍️अखंड भारत न्यूज़ जियाउद्दीन अंसारी

*अनूपपुर* जिले के खिलाड़ियों ने उज्जैन में आयोजित तृतीय मध्य प्रदेश राज्य स्तरीय पारंपरिक लाठी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए ओवरऑल चैंपियनशिप में चौथा स्थान हासिल किया है। इस प्रतियोगिता में जिले के खिलाड़ियों ने कुल 9 स्वर्ण और 6 रजत पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया।
यह प्रतियोगिता 2 और 3 अगस्त को उज्जैन के क्षीरसागर स्टेडियम में मध्य प्रदेश ट्रेडिशनल लाठी स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित की गई थी, जिसमें पूरे मध्य प्रदेश से 18 जिलों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में सब-जूनियर, जूनियर और सीनियर वर्ग के बालक और बालिकाओं के लिए एक लाठी चाल, दो लाठी चाल और लाठी वार इवेंट्स का आयोजन किया गया था।
विजेता खिलाड़ियों के नाम
अनूपपुर के जिन खिलाड़ियों ने पदक जीते, उनके नाम और पदक की संख्या इस प्रकार है:
* कुलदीप असावर (अमलाई): 2 स्वर्ण पदक
* रिषभ कन्नौजिया (अमलाई): 1 स्वर्ण और 1 रजत पदक
* फिजा कन्नौजिया (अमलाई): 1 स्वर्ण और 1 रजत पदक
* शिफत आदिल (अमलाई): 1 स्वर्ण और 1 रजत पदक
* आस्था कुशवाहा (अमलाई): 1 रजत पदक
* अर्पिता कुशवाहा (अमलाई): 1 रजत पदक
* प्रतिष्ठा गौतम (बरगवां): 2 स्वर्ण पदक
* राजकुमार सिंह (सकरा): 2 स्वर्ण पदक
टीम मैनेजर किशोर साकेत और कोच राममित्र कुशवाहा के मार्गदर्शन में इन खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।
उज्ज्वल भविष्य की उम्मीद
कोच राममित्र कुशवाहा ने बताया कि अनूपपुर के खिलाड़ी कई सालों से लाठी खेल में मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं और कई प्रतियोगिताओं में पदक जीतकर जिले को गौरवान्वित कर चुके हैं। इस प्रतियोगिता में शहडोल जिले को पहला, उज्जैन को दूसरा और बैतूल को तीसरा स्थान मिला, जबकि अनूपपुर ने चौथा स्थान प्राप्त किया।
इस प्रतियोगिता में चुने गए खिलाड़ी अब आगामी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे। खिलाड़ियों की इस उपलब्धि से उनके परिजनों, स्कूलों और पूरे जिले में खुशी का माहौल है। अमलाई स्टेशन पर खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया गया, जिसमें उनके परिजन, खेल प्रेमी और अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए। सभी ने माला पहनाकर, फूल बरसाकर और मिठाइयां खिलाकर उनका उत्साह बढ़ाया। इस मौके पर बैंड-बाजे और आतिशबाजी का भी इंतजाम किया गया था।
खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन पर अनूपपुर जिला लाठी एसोसिएशन के पदाधिकारियों, जिला क्रीड़ा प्रभारी शेख खलील कुरैशी, क्रीड़ा भारती प्रांत मंत्री डॉ. राकेश त्रिपाठी और अन्य खेल प्रशिक्षकों व गणमान्य व्यक्तियों ने बधाई दी।

 

Exit mobile version