बकरी चोरों का गिरो सक्रिय हाईवे के कैमरे बंद

पुलिस कंगाल रही है हाईवे की कैमरे

रिपोर्टर रामगोपाल बैरवा बांदीकुई दौसा

खबर कोलवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत थाना के पीछे से इस बीती रात ग्राम पंचायत कोलवा 80 बिगावाली ढाणी से राम अवतार मीणा /कैलाश मीणा की 14 बकरियां वह गुड़लिया ढाणी गोला बैरवा से मूलचंद बैरवा / कजोड़ मल बैरवा कि 2 बकरीयां वह 2 बकरीयां सौदान गर्जर मानोता कि रात को करीब 12:00 बजे से 2:00 तक यह घटनाको अंजाम दिया गया तीनों लोगों नेमिलकर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई ऐसी घटनाएं पहले भी कई बार हो चुकी है टोल नाके पे कैमरा जाच  करवाए तो हाईवे के कैमरे बंद मिले

Exit mobile version