नरसिंहगढ़ से हरिओम जाटव की रिपोर्ट
नरसिंहगढ़ एसडीएम कार्यालय में विधायक नरसिंहगढ़ मोहन शर्मा, कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक अमित तोलानी की उपस्थिति में आगामी कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में पार्किंग, बैरिकेडिंग, सेक्टर विभाजन, ड्यूटी आदेश, मंच व्यवस्था, हैलीपैड, शौचालय, पेयजल आदि समस्त व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। पुलिस अधीक्षक तोलानी द्वारा सुरक्षा व्यवस्था, प्रवेश पास की आवश्यकता, महिला अधिकारियों की तैनाती एवं भीड़ प्रबंधन के बारे में जानकारी दी गई। कलेक्टर डॉ. मिश्रा ने निर्देश दिए कि पीडब्ल्यूडी द्वारा सेक्टर का सुनियोजित वितरण सुनिश्चित किया जाए एवं मंच व्यवस्था को सुव्यवस्थित रूप से पूर्ण किया जाए। हेलिपैड व्यवस्था, सेक्टरवार सब इंजीनियर एवं एसडीओ की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाए एवं उनके लिए उपयुक्त ड्यूटी आदेश जारी किए जाएं। सभी व्यवस्थाओं की विस्तृत एवं सूक्ष्म योजना बनाई जाए। कार्यक्रम के सुचारु संचालन हेतु ड्यूटी आदेश जारी किए गए एवं फ्रिस्किंग, आईडी कार्ड वितरण तथा चिन्हित सूची तैयार करने के निर्देश दिए गए। आकांक्षा हाट में लगाए जाने वाले स्टॉल जैसे एनआरएलएम, उद्यानिकी विभाग इत्यादि की रूपरेखा भी बैठक में तय की गई। रक्षाबंधन से संबंधित गतिविधियों में महिला अधिकारियों की प्रमुख भूमिका सुनिश्चित की गई है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं अन्य आगंतुकों की निर्बाध आवाजाही के लिए सभी व्यवस्थाओं को सुचारु रूप से संपन्न करने के निर्देश दिए गए। साथ ही नियंत्रण कक्ष को पूर्णतः सक्रिय रखने पर भी बल दिया गया। मुख्यमंत्री महोदय के स्वागत हेतु जनजातीय नृत्य एवं लोकनृत्य की प्रस्तुति की जाएगी। इस संबंध में एक विस्तृत कार्ययोजना पर भी बैठक में चर्चा की गई।
जन अभियान परिषद् के स्वयंसेवकों की भूमिका को भी सक्रिय रूप से कार्यक्रम में जोड़ने के निर्देश दिए गए, ताकि समस्त व्यवस्थाओं में जनभागीदारी सुनिश्चित हो सके। इस अवसर पर विधायक नरसिंहगढ़ मोहन शर्मा ने कहा कि नगर पालिका को स्वच्छता की व्यवस्था सुनिश्चित करनी चाहिए, साथ ही सड़कों के रखरखाव का कार्य प्राथमिकता पर लिया जाए। उन्होंने कहा कि हम सभी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के स्वागत के लिए तत्पर हैं और इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूर्ण समर्पण से कार्य करें।