अखण्ड भारत न्यूज लखीमपुर खीरी सतेन्द्र कुमार राठौर
पलिया कलां सपा कार्यकर्ताओं ने किया बैठक का आयोजन
पलिया कलां।आज दिनांक 03/08/2025 दिन रविवार को सपा कार्यकर्ताओं ने पलिया कार्यालय नई मछली मंडी पर बैठक की बैठक को संबोधित करते हुए सपा नेता रिशाल अहमद ने कहा। की एक दशक से अधिक हो गया है लेकिन पलिया बजाज चीनी मिल समय से किसानों का गन्ना भुगतान नहीं कर रही है। जिसके कारण गन्ना किसान भुखमरी की कगार पर है और बैंकों का कर्ज भी किसान जमा नहीं कर पा रहा है दिन पर दिन किसानों के हालात और भी खराब होते जा रहे है। किसान बिजली का बिल अपने बच्चों की फीस बीमारी का इलाज पैसों की कमी की वजह से नहीं कर पा रहा है। इसके लिए आज जरूरत है। बजाज चीनी मिल के विरोध में एक बड़ा आंदोलन किया जाए वहीं रिशाल अहमद ने कहा क्षेत्र के किसानों को जागरूक करने के लिए सभी समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता गांव गांव ओर फार्मों पर जाएंगे और किसानों से मिलकर के इस आंदोलन की सफलता के लिए सहयोग मांगेंगे। ब्लॉक महासचिव राजा ने कहा कि समय से गन्ना भुगतान न होने के कारण पलिया का विकास बहुत पिछड़ता चला जा रहा है। नगर अध्यक्ष जीएस वालिया ने कहा सिख समाज पूरी तरह से कृषि पर निर्भर है। किसानों को लेबर को पैसा देने के लिए अपने परिवार का जेवर तक गिरवी रखना पड़ रहा है और इस आंदोलन में सिख समाज पूरी तरह से सहयोग देगा।